Azamgarh viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा हैं कि अमूल की छाछ के डिब्बे में से कला रंग का कचड़ा और कीड़ा निकला हैं।
सरकारी आयोजन में लोगों को दिया गया था ये छाछ
Azamgarh viral video: शहर के कोतवाली में हुए एक सरकारी आयोजन में वहाँ मजूद लोगों को यह छाछ दी गई थी। ये छाछ जब वहाँ के लोगों को मिली तब उन्हीं लोगों में से एक सख्स ने इसकी वीडियो बनाई। इस वीडियो में उस व्यक्ति ने अमूल के इस छाछ को खोला तो अंदर कला रंग का कुछ बड़ा कचड़ा उसको दिखा और उसमे कीड़ा भी दिखाई दिया हैं।
इसे भी पढ़े – UP Hathras accident news
ADM प्रशासन ने बोला की
Azamgarh viral video: इस छाछ का सैंपल जाँच के लिए लैब में भेजा गया हैं। इसमें गड़बड़ी मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ शख्त करवाई होगी।
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बोला की
Azamgarh viral video: इस छाछ में छोटे – छोटे कीड़े हैं और उसमें कला रंग का बड़ा सा कुछ हैं जो उसके अंदर सड़ चुका हैं। इस छाछ को अमूल वालों ने पैक किया हैं। उसने सबसी महत्वपूर्ण चीज दिखाया हैं। इस व्यक्ति ने बोला की – इस छाछ का जो एक्सपैरी डेट फरवरी 2025 का हैं। मतलब ये छाछ अभी एक्सपायर नहीं हुआ हैं, उससे पहले ही सड़ा हुआ हैं।
इस व्यक्ति ने यह भी कहा कि बहुत दिनों से यह अंदेशा जताया जा रहा था कि अमूल के पैकेट में बहुत सारी शिकायतें आ रही थी की इस प्रकार के मामले सामने आ सकता हैं। और वही हुआ। इस व्यक्ति ने छाछ को नीचे गिरा कर भी दिखाया हैं। जब छाछ नीचे गिराया तब उसमे से छोटे – छोटे कीड़े निकल रहे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि
Azamgarh viral video: यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का अलग – अलग विचारधाराएँ आ रही हैं। एक यूजर्स ने कहा कि – अमूल छाछ की एक्सपायर इतनी लंबी कब से होने लगी। एक ने कहा कि – अमूल लोकल हैं। इस छाछ से वहाँ के लोगों में हड़कंप मच गया।