Nita Ambani Kashi: सोमवार को वाराणसी के काशी बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुँची नीता अंबानी।दर्शन करने के बाद वो गंगा आरती में भाग ली। बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करके वो बहुत खुश दिखाई दी हैं।
Nita Ambani Kashi: रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी के काशी पहुँची। नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की निमंत्रण काशी में बाबा विश्वनाथ को देने आई थी।इसके बाद नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी हिस्सा ली। और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद और दर्शन की।
नीता अंबानी ने कहा कि
Nita Ambani Kashi: नीता अंबानी ने कहा कि मैं 10 साल बाद काशी आई हूँ। मैं बेहद खुश हूँ।नीता अंबानी यह भी बोली की मैं अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और अपनी बहू राधिका की शादी के बाद एक आयोजन यहाँ काशी में भी जरुर करना चाहूँगी। शादी के बाद वो अपने बेटे और बहू के साथ फिर आने की भी बात कही हैं। उन्होंने इसके बाद कहा कि मैं अभी अपने बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी के लिए यहाँ बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद माँगने आई हूँ।
इसे भी पढ़े – Malya Son wedding:
नीता अंबानी दर्शन करने के बाद बोली की
Nita Ambani Kashi: नीता अंबानी बोली की – मैं यहाँ 10 साल बाद आ रही हूँ।पिछले 10 साल में वाराणसी का लुक काफी ज्यादा बदल गया हैं। यहाँ काफी विकास भी हुआ हैं। यहाँ का कॉरिडोर जो काशी विश्वनाथ का है इसकी भव्यता देख कर काफी ख़ुशी हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ का साफ – सफाई भी बहुत अच्छा हैं। ये सब देख कर मुझे काफी खुशी हुई हैं।