UP Hathras accident: उत्तर प्रदेश हाथरस में स्तिथ पुलराई गाँव में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गया। इस हादसे में 116 लोगों की मौत हुई हैं। 18 लोग घायल हुए हैं। घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज जारी हैं। इस हादसे में मरने वाले में महिलाएँ और बच्चों की संख्या अधिक हैं।अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने 116 लोगों की मौत होने की पुष्टिकरण किए हैं।कमिश्नर अलीगढ़ ने बताया कि इस घटना में 18 घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा हैं।
हादसा होने की वजह क्या थी ? आइये जानते हैं
UP Hathras accident: हाथरस में स्तिथ पुलराई नाम के एक गाँव में सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था।तभी अचानक वहाँ दिन मंगलवार के समय दोपहर डेढ़ बजे के आस -पास भकदड़ मच गया। खबर के मुताबिक वहाँ भोले बाबा नाम के एक व्यक्ति का कार्यक्रम आयोजित हुआ था।
जब सत्संग का समापन हुआ तब गुरुजी की कार निकली। उनके पैर छू कर आशीर्वाद लेने के लिए लोग दौड़ पड़े। इसी दौरान यह हादसा हो गया। कई लोग वही गिर गये और उनके ऊपर चढ़कर लोग वहाँ से भागने लगे।प्रश्न उच्च स्तरीय से जाँच में जुट गई हैं।
इसे भी पढ़े – Mumbai Tungareshwar news:
पुलिस ने जानकारी दिया कि
UP Hathras accident: भयानक हादसा की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि, इस घटना की जाँच एडीजी आगरा ज़ोन और कमिश्नर अलीगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से 24 घंटा के अंदर पूरा होना चाहिए। शुरुआती जाँच में मालूम हुआ कि हादसे के समय एसडीएम और सीओ वहाँ मौके पर उपस्थित थे।
इस दुर्घटना पर योगी बोले की
UP Hathras accident: सीएम योगी बोले की जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं ह्रदय विदारक हैं।मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों को समुचित उपचार हेतु निर्देश दिये गये हैं।
योगी जी बोले की उत्तर प्रदेश सरकार में मा . मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस को घटना स्थल पर पहुँचने के लिये निर्देश दिया गया हैं।ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के निगरानी में टीम गठित कर इस दुर्घटना के वजह की जाँच के निर्देश भी दिए गए हैं।
अंत में योगी जी प्रभु श्री राम को प्रार्थना करते हुए बोले कि – प्रभु श्री राम से प्रार्थना हैं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।