Good news for Students: छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई हैं। अब सावन में रविवार के जगह सोमवार को बंद रहेगी स्कूलें। 22 जुलाई को को वाराणसी जिला में स्कूल की छुट्टियों पर घोषणा हुई हैं। अब सोमवार के जगह पर रविवार को स्कूलें खुली रहेगी।
सोमवार के जगह रविवार को खुलेंगी स्कूलें
Good news for Students: 22 जुलाई से सावन का त्योहार शुरू हो गया हैं। सोमवार को होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रण में रखना काफी मुश्किल होने वाला हैं। इस वजह से वाराणसी जिला के प्रशासन ने सोमवार को स्कूल बंद करने का आदेश दिया हैं।पूरे सावन में हर सोमवार को सभी स्कूलें बंद रहेगी।
इसे भी पढ़े – दुनिया भर में बैंक से एयरलाइन्स की सुविधाएँ ठप हुई
यह फैसला लेने की वजह क्या हैं?
Good news for Students: वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में भीड़ उमड़ने के कारण यह फैसला लिया गया हैं। इसके पहले भी यह निर्णय लिया गया था। इस साल बच्चों को अगस्त में ज्यादा छुटियाँ मिलने की संभावना हैं। इस बार 22, 29, 5, 12, 15, 19 और 26 अगस्त को भी छुटियाँ रहेंगी। भीड़ को काबू में रखने के लिए वाराणसी में गोदौलिया से लेकर मैदागीन तक नो व्हीकल जोन बनाया गया हैं। यह जोन रविवार को रात्रि में 10 बजे से लेकर अगले दिन सोमवार को 12 बजे तक के लिए लागू किया गया हैं।