11 candidates died during physical test: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल झारखंड सिपाही भर्ती के लिए अभ्यार्थी फिजिकल टेस्ट देने पहुँचे थे जिसमें से 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। बीजेपी की यूथ विंग ने इस मामले में अधिकारियों ने कुप्रबंधन का आरोप लगाया हैं।
पुलिस ने जानकारी दिया कि
11 candidates died during physical test: झारखंड सिपाही भर्ती में 11 कैंडिडेट्स के मौत के मामले में पुलिस ने बताया कि इस मामला में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और इसकी जाँच शुरू कर दी गई हैं। पुलिस के हिसाब से, 30 अगस्त को फिजिकल टेस्ट के लिये कुल 1,27,772 अभ्यार्थी मौजूद हुए थे। और उसमे से लगभग 78,023 अभ्यर्थी इस टेस्ट में सफल हुए हैं।
आईजी अमूल वि होमकर ने बताया कि
11 candidates died during physical test: आईजी ऑपरेशन अमूल वि होमकर ने बताया कि झारखान में एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए 22 अगस्त से शुरू हुए फिजिकल टेस्ट के लिये राँची, गिरहिट,हजारीबाग,पलामू,पूर्वी शिम्भूम और साहेबगंज ज़िलों के सात केंद्रों पर अभ्यार्थियों के टेस्ट शुरू हुए थे। टेस्ट के दौरान 11 उम्मीदवारों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें – जेठालाल के परम मित्र के पिता का हुआ निधन