Tirupati Balaji big news: तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल और जानवर की चर्बी मिलने का बवाल अभी ख़त्म नहीं हुआ हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई हैं। एक श्रद्धालु ने यह दावा किया हैं कि तिरूपति प्रसाद के लड़ू में उसे एक तंबाकू का थैली मिला हैं।
एक श्रद्धालु ने प्रसाद में तंबाकू मिलने का दावा किया
Tirupati Balaji big news: तिरूपति बालाजी मंदिर के लड़ू में तंबाकू का थाली मिलने का एक श्रद्धालु ने ये दावा किया कि उसे प्रसाद में जो लड्डू मिला मिला था उसमे से एक पुड़िया मिला था, जब वो पुड़िया खोल कर देखा तो उसमे तंबाकू था। अभी तिरूपति बालाजी के प्रसाद में जनवरो की चर्बी और फिश ऑयल मिलाने का आरोप पर हंगामा जारी ही हैं कि इसी बीच ये खबर मिला।
तिरुमाला तिरूपति टीटीडी ने बताया कि
Tirupati Balaji big news: तिरूपति मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा में तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने इस आरोप को ग़लत साबित किया हैं। टीडीडी ने बताया कि यह दावा गलत – निंदनीय हैं। लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा करने वाला डौंथू पद्दावती 19 सितंबर को वह तिरूपति बालाजी के मंदिर में दर्शन करने गया था, उसी समय मिले हुए प्रसाद वाले लड्डू में तंबाकू का एक पुड़िया मिला था।
इसे भी पढ़ें – फिल्म लापता लेडीज 4 अक्टूबर को जापान में रिलीज होगी