Ranveer Allhbadia You Tube hacked:फेमस यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर रणवीर अल्ल्हबादिया के 2 You Tube चैनल्स हैकरों ने हैक कर लिया हैं। रणवीर अल्ल्हबादिया ने खूद इंस्टा अकाउंट पर इसकी जानकारी दिया हैं।
हैकर्स ने चैनल के नाम बदले और और सारे वीडियोज को डिलीट किया
Ranveer Allhbadia You Tube hacked: हैकर्स ने रणवीर अल्ल्हबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल्स हो हैक कर उसका नाम बदलकर Tesla और Trump रख दिया। इन चैनल्स को निशाना बनाने के बाद हैकर्स ने उस पर मौजूदा सारे वीडियोज को डिलीट कर दिया।यूट्यूब ने फिलहाल इन चैनल्स को रिमूव कर दिया हैं।
हैकर ने लोगों को ग़लत जानकारी देने वाला वीडियो का इस्तेमाल किया
Ranveer Allhbadia You Tube hacked: हैकर्स ने लोगों को ग़लत जानकारी देने वाला वीडियो का इस्तेमाल किया हैं,यानी (डेस्पेक्टिव लाइवस्ट्रीम)। इस वीडियो में AI जनरेटेड एलोन मस्क का अवतार दिया हैं। रणवीर अल्ल्हबादिया के चैनल पर हैकर्स ने Ai अवतार से व्यूअर्स को QR Code स्कैन करने और Bitcoin या Ethereum के संदिग्ध वेबसाइट के जरिए निवेश करने को बोला और डबल पैसे रिटर्न करने का झूठा वादा भी किया।
इसे भी पढ़ें – तिरुपति मंदिर के प्रसाद में में तंबाकू की बड़ी खबर सामने आई हैं