Desh Duniya Ki Khabre

Ambani Wedding Celebration:अंबानी के आशीर्वाद समारोह में आए मेहमान

Ambani Wedding Celebration

Ambani Wedding Celebration:अंबानी की आशीर्वाद समारोह में आए मेहमान

Ambani Wedding Celebration: अनंत – राधिका की शुभ आशीर्वाद समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुँचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी इस समारोह में आए हैं। इनकी आशीर्वाद समारोह में बड़े – बड़े नेता से लेकर अभिनेता तक शामिल हुए हैं।

Ambani Wedding Celebration: अनंत – राधिका के आशीर्वाद समारोह में एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जनिलिया, ऐक्ट्रेस विधा बालन अपने पति सिद्धार्थ और साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत अपनी पत्नी के साथ , राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ शामिल हुए हैं।

इसे भी पढ़े – Akki covid 19 sad news

समारोह का आयोजन मुंबई में कहाँ हुआ हैं?

Ambani Wedding Celebration: यह आशीर्वाद समारोह का आयोजन मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया हैं। भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ इस समारोह में शामिल हुए हैं।

सिनेमा जगत के अनेक सितारें आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए 

Ambani Wedding Celebration: राधिका – अनंत के शुभ आशीर्वाद समारोह में अमिताभ बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ शामिल हुए इनके साथ शाहिद और मीरा भी दिखें। अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर साथ में शामिल हुए। इनके आलवा काजल अग्रवाल अपने पति के साथ दिखी, कारण जौहर दिखे, एटली अपनी पत्नी के साथ दिखे, विधु विनोद चौपड़ा अपने पूरे परिवार के साथ दिखे।अदार पुनवाला अपनी पत्नी नताशा पुनवाला और अपने बच्चों के साथ दिखे।

इस शुभ समारोह में दिग्गज नेता भी शामिल हुए 

Ambani Wedding Celebration: इस शुभ आशीर्वाद समारोह में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबु नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस,महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस , अजीत पवार और चिराग पासवान अपनी माँ के साथ इस समारोह में शामिल हुए।

आशीर्वाद समारोह में विशेष धर्मगुरु के नाम जानिए  

Ambani Wedding Celebration: अनंत – राधिका को आशीर्वाद देने के लिए विशेष जगतगुरु रामभद्राचार्य जी, देवकीनन्दन जी महाराज, बाघेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री,स्वामी अवधेशानंद गिरी और रामदेव बाबा भी शामिल हुए हैं।

Exit mobile version