Desh Duniya Ki Khabre

Beef Fat confirmed Tirupati laddus: तिरूपति मंदिर के लड़ू में फिश ऑयल मिलाने की पुष्टि हुआ

Beef Fat confirmed Tirupati laddus: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबु नायडू ने तिरूपति बालाजी के मंदिर के प्रसाद में घी के जगह जानवरों की चर्बी मिलने का बड़ा आरोप लगाया था। जिसके बाद इसकी जाँच शुरू हो गई थीऔर अब रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई हैं कि तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में घी के जगह पर फिश ऑयल मिला जा रहा हैं।

Beef Fat confirmed Tirupati laddus

सीएम चंद्रबाबु नायडू  का बड़ा आरोप 

Beef Fat confirmed Tirupati laddus: बुधवार को आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबु नायडू ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए बोले थे कि – जगमोहन रेड्डी के कार्यकाल में तिरुमाला वांकटेश्वर स्वामी के मंदिर में मिलने वाला लड़ू जानवरों की चर्बी से बनते थे। इसी वजह से उत्यपाद की गुणवंता पूरी तरह से खराब हुई थी। नायडू ने आगे बोला था की – हिंदू समुदाय के लोगों के लिए तिरुमाला मंदिर पवित्र पूजा स्थलों में से एक हैं।इसके साथ उन्होंने कहा कि, जैसे ही हम सता में आये तो हमने लड्डुओं के लिए शुद्ध घी के उपयोग को तत्काल प्रभाव से लागू करवाया।

लड़ू में मिलाया गया फिश ऑयल

Beef Fat confirmed Tirupati laddus: तिरूपति बालाजी के मंदिर में मिल रहे प्रसाद में मिलाया जा रहा था फिश ऑयल। आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू का पूर्व सीएम जगमोहन रेड्डी पर लगाया गया आरोप सत्य निकला। सीएम के इस आरोप के बाद सैंपल जाँच के लिए भेजा गया तो उसमे साबित हुआ हैं कि तिरूपति बालाजी में प्रसाद स्वरूप लड़ू में घी के जगह पर फिश ऑयल मिलाया जा रहा था।

कृपया इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल में आया भारी बाढ़ का सैलाब 

Exit mobile version