Chittorgarh Water Park Latest News: चित्तौड़गढ़ जिले में वाटर पार्क में फ्री में एंट्री नहीं मिली तो आरोपियों ने पार्क में जबरन घुसें और वहाँ काफ़ी तोड़फोड़ किया उसके बाद बुलडोज़र चलवा दिया। वाटर पार्क में मौजूदा लोगों में अफ़रा – तफ़री का माहौल बन गया।आरोपियों का कहना हैं कि वे लोग वहाँ के स्थानीय लोग हैं, इसीलिए उनसे वाटर पार्क में फ़ीस नहीं ली जानी चाहिए।
Chittorgarh Water Park Latest News: जब पार्क के प्राधिकरण ने फ्री एंट्री नहीं लेने से मना किया तो आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी और आरोपियों ने अपने आसपास के कुछ लोगों को इक्ठा कर लिया।यह वाटर पार्क हरिहर गाँव के पहले चितौड़ – भीलवाड़ा हाइवे मार्ग पर पर बना हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के एक समूह ने जेसीबी मशीन से पार्क में तोड़फोड़ किया, जिसमें एक स्वीमिंग पूल की बाउंड्री भी शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पाँच से छह लोग घायल भी हुए हैं, वहाँ और मौजूदा लोगों में काफ़ी दहशत का माहौल बन गया हैं।इस घटना का मामला दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपियों की तलाश जारी हैं।
एक और कहानी सामने आई हैं
Chittorgarh Water Park Latest News: इस घटना में एक कहानी ये हैं की वाटर पार्क के कर्मचारीयों ने एक युवक के साथ कहासुनी के बाद हाथापाई कर दिये थे। जिस वजह से उस युवक के समर्थक सोनियाना गाँव सहित आस -पास के गावों में से क़रीब 100 लोगों ने वाटर पार्क में पहुँचकर हंगामा और तोड़फोड़ किया।वहाँ हो रही इस वारदात से वाटर पार्क में आये हुए लोगों में डर का माहौल बन गया और वो अपनी जान बचाने के लिए इधर – उधर भागते नज़र आये।
DSP का कहना हैं कि
Chittorgarh Water Park Latest News: DSP रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाटर पार्क में हुई तोड़फोड़ और उत्पात की सूचना मिलते ही गंगरार थाना की पुलिस मौक़े पर पहुँची।तोड़फोड़ करने के बाद युवक वहाँ से भाग निकले। युवकों की संख्या इतनी ज़्यादा थी कि मौक़े पर भारी पुलिस की टीम को बुलाया गया। पुलिस ने वाटर पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खोज रही हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस की टीम मौक़े पर तैनात हैं। युवकों की तलाश तेज़ी से जारी कर दी गई हैं।