Desh Duniya Ki Khabre

CISF Constable Slaps Kangna Ranaut At Chandigadh Airport News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF सुरक्षा कर्मी ने कंगना रानौत को मारा थप्पड़ मारा

CISF Constable Slaps Kangna Ranaut At Chandigadh Airport News: हिमाचल के मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की खबर सामने आई हैं।यह दुर्भाग्यपूर्ण मामला चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हैं।जब कंगना सिक्योरिटी चेकिंग करवा रही थी तब वहाँ एक महिला CISF की कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा।महिला कर्मी को हिरासत में लिया गया हैं।

CISF Constable Slaps Kangna Ranaut At Chandigadh Airport News: बीजेपी सांसद कंगना रानौत की ओर से दी गई शिकायत में यह बात सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुँची थी। उन्हें फ़्लाइट से दिल्ली जाना था।उन्होंने दिल्ली आने की खबर सोशल मीडिया के दौरान अपने वीडियो में दे दिया था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, तभी एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) ने थप्पड़ मारा। कंगना के साथ यात्रा कर रहे एक शख़्स ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। जब कंगना ने CISF कर्मी से पूछा कि उन्हें थप्पड़ क्यों मारा तो उसने बोला कि वो (Farmers Protest) किसानों का विरोध को सपोर्ट करती हैं। सुरक्षा कर्मी को हिरासत में लिया गया हैं।

कंगना रानौत दिल्ली पहुँची 

CISF Constable Slaps Kangna Ranaut At Chandigadh Airport News: कंगना रानौत इस हादसे के बाद दिल्ली पहुँची। उनके साथ हुए इस बदसलूकी की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ़ के महानिदेशक नीना सिंह को दी हैं। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के दौरान इस हादसे की जानकारी दी हैं। कंगना ने वीडियो में बोली है की सुरक्षा कर्मी ने ना केवल हाथ उठाया हैं बल्कि उनके साथ गली गलौज भी की हैं।कुलविंदर कौर को सिओ में हिरासत में लिया गया हैं और उनसे पूछताछ की जा रही हैं।चंडीगढ़ एयरपोर्ट में लगा सीसीटीवी कैमरा के द्वारा सीआईएसएफ़ जाँच कर रही हैं।

 

Exit mobile version