Delhi High Court strange news: दिल्ली में एक अजीब खबर सामने आई हैं। दिल्ली में एक शख़्स ने दिल्ली के हाईकोर्ट में एक गुहार लगाई हैं। जिसमे उस शख्स ने कोर्ट में जज के पास आपनी पत्नी की लिंग जांच करवाने का आदेश मांगा हैं। उस शख्स का कहना हैं की शादी ट्रांसजेंडर लड़की के साथ धोखे से करवाई गई हैं।
लड़के का कहना हैं की उसकी शादी से पहले नहीं बताया गया था कि पत्नी ट्रांसजेंडर हैं
Delhi High Court strange news: इस शख्स ने हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज करवाया हैं।जिसमें केंद्र सरकार के हॉस्पिटल में उसकी पत्नी का लिंग जांच करने की अनुरोध किया हैं। उसने दावा किया हैं कि उसकी शादी से पहले उससे यह बात छुपाई गई थी कि उसकी होने वाली पत्नी एक साधारण आम लड़की नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर हैं। इस झूठे और धोके से कराई गई शादी से उसे मानसिक सदमा लगा हैं। ऐसे में उसकी यह शादी इललीगल हैं।
पति का कहना हैं की
Delhi High Court strange news: उस शख़्स का कहना हैं की – एक ट्रांसजेंडर लड़की से उसकी शादी धोके से कराई गई हैं। ऐसे में वह कभी भी ना बच्चा पैदा कर सकेगा और ना कभी अपने परिवार को बढ़ा पाएगा। उसको इस खबर के बाद उसे मानसिक तौर पर गहरा सदमा लगा हैं। शख्स अपनी पत्नी की मेडिकल जांच में होने वाले खर्च करने के लिए तैयार हैं।
उस शख़्स के वकील ने कहा की
Delhi High Court strange news: शख्स के वकील अभिषेक कुमार चौधरी और जितेंद्र कुमार तिवारी ने यह दलील किया कि – इस जानकारी को छुपाएँ जाने के कारण इसके खिलाफ बहुत सारी झूठी क़ानूनी करवाई हुई हैं। जैसे की – घरेलू हिंसा और दहेज कानून के तहत आरोप लगाया गया हैं। संविधान के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए इस बात पर जोड़ दिया हैं की विवाह में दोनों पक्ष का निष्पक्षता और पारदर्शिता के हक़दार हैं।
पति ने यह तर्क दिया कि
पति ने यह तर्क दिया कि उसकी पत्नी को भरण – पोषण, या महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए विशेष कानून के तहत आरोप लगाने का अधिकार नहीं हैं, क्यूँकि वाज इन कानूनों के तहत “महिला” के रूप में योग्य नहीं हैं।
युवक अपनी पत्नी के साथ जरूरत पड़ने पर अपनी भी जाँच कराने की बात बोला
Delhi High Court strange news:उस याचिका में कहा गया हैं की – शख्स अपनी पत्नी की मेडिकल जांच का खर्च करने के लिए तैयार हैं, और अगर जरूरत पड़ा तो वह ख़ुद भी अपना मेडिकल जांच कराने को तैयार हैं। उस शख़्स ने पहले ट्रायल कोर्ट में अपनी पत्नी की लिंग जांच करने की याचिका दायर की थी। लेकिन ट्रायल कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी। अब वह हाईकोर्ट में इस मामले की मांग करने की गुहार लगा रहा हैं। उसका कहना हैं कि इस जाँच से उसके अधिकार से समझौता किया जा रहा हैं। लेकिन न्याय के लिए ये मेडिकल जांच होना जरूरी हैं।
इसे भी पढ़ें – सलमान ख़ान की एक्स सोमी अली ने दिया बड़ा बयान