Desh Duniya Ki Khabre

Delhi Student bomb threat:दिल्ली स्कूल में बॉम रखे होने का धमकी वाला आरोपी मिला

Delhi Student bomb threat: दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड्स स्कूल के प्रशासन को रात के 12.30 में एक ईमेल भेजा गया था। जिसमें उस स्कूल को उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी।लेकिन शुक्रवार के सुबह 8.30 में स्कूल प्रशासन ने वह ईमेल देखा और तुरंत ही इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस ने मौक़े पर स्कूल को ख़ाली कराया और जाँच में जुट गई।

दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में बॉम रखे होने का आरोपी मिला 

Delhi Student bomb threat:  दक्षिणी दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार के दिन स्कूल में रखे होने का ईमेल भेजने वाला आरोपी का पता चल गया हैं। पुलिस ने इसके काफी जाँच पड़ताल की तब मालूम हुआ कि यह एक फर्जी ईमेल भेजा गया था। यह धमकी भरी ईमेल भेजने वाला आरोपी उसी स्कूल का एक छात्र था। पुलिस ने संदिग्ध तौर पर इस छात्र की पहचान की हैं। आपको बता दें कि इस छात्र का उम्र सिर्फ 14 वर्ष हैं। जब पुलिस ने इस छात्र से पूछताछ की तब उसने बताया कि उसीने ये ईमेल भेजा हैं। क्योंकि वह एक दिन की छुट्टी चाहता था।

स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि 

Delhi Student bomb threat: दिल्ली स्कूल के प्रिंसिपल ने शालिनी अग्रवाल ने बताया कि – अधिकारियों के तरफ से यह ईमेल देखने के बाद 10 मिनट के अंदर ही सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं। इसके बाद प्रिंसिपल ने बताया कि बॉम निरोधक दस्ते के द्वारा स्कूल कैंपस की जाँच की जा रही हैं।

छात्र ने पुलिस को बताया कि

Delhi Student bomb threat: दिल्ली प्राइवेट स्कूल के बॉम वाला झूठा ईमेल भेजने वाला छात्र ने बताया कि – उसने यह ईमेल एक दिन की छुट्टी के लिए भेजा था। छात्र ने मेल असली दिखे इसके लिए उसने दो और दूसरे स्कूलों का भी नाम लिखा था। पुलिस ने छात्र से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया हैं।

इसे भी पढ़ें – तारक मेहता का उल्टा चश्मा में  रोशन-सोढ़ी की 15 साल पुरानी जोड़ी वापस दिखेगी   

Exit mobile version