Desh Duniya Ki Khabre

Gopal Mishra violence:बहराइच हिंसा में रामगोपाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 35 छर्रे मिला

Gopal Mishra violence

बहराइच हिंसा में रामगोपाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 35 छर्रे मिला

Gopal Mishra violence:  यूपी के बहराइच हिंसा में हुए 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई हैं।जिसे देख किसी की भी रूह कांप उठेगी। जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट डिटेल आई हैं उसके मुताबिक रामगोपाल मिश्रा के चेहरे,गले और सीने में तकरीबन 35 छर्रे लगने का निशान हैं।

रामगोपाल मिश्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक

Gopal Mishra violence: बहराइच हिंसा में जान गवाने वाले रामगोपाल मिश्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी हत्या से पहले उसके साथ बेरहमी के साथ बर्बरता हुई थी। उसकी बॉडी पर  35 छर्रे लगने का निशान हैं। करंट और हैमरेज से उसका मौत होने का रिपोर्ट में जानकारी मिला हैं। इतना ही नहीं रामगोपाल के पैर के नाखूनों को तोड़ कर बाहर निकाला गया हैं। उसे मारने के लिए करंट भी लगाया गया था। उसके आँखों के पास नुकीली हथियार से गहरा घाव किया गया था।

रामगोपाल को अगवा कर दरिंदों ने हत्या की

Gopal Mishra violence: बहराइच जिला के महसी तहसील के महराजगंज में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान वहाँ हंगामा हुआ। जिसके बाद दरिंदों ने रामगोपाल मिश्रा को अगवा कर लिया उसके बाद उसकी बेरहमी से मारा गया। जब शव बरामद हुआ तब पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया। उस रिपोर्ट में यह सामने आया हैं कि रामगोपाल को गोली मारने से पहले उसके साथ बेरहमी से टॉर्चर किया गया था। यह भी बताया जा रहा हैं की करंट लगने और चोट लगने के वजह से जो ज्यादा खून बहा हैं इस वजह से उसको ब्रेन हेमरेज हुआ और इसी  वजह से ही उसकी मौत हुई हैं।

बहराइच में कैसे हिंसा भड़की?

Gopal Mishra violence: बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी के रहने वाला रामगोपाल मिश्रा नवरात्रि के बीते रविवार को शाम 6 बजे दुर्गा विसर्जन के लिए जुलूस में मौजूद था। जब जुलूस महराजगंज बाजार में मुस्लिम समुदाय के मोहल्ले से जा रही थी तभी दोनों पक्षों में कुछ कहसूनी हुई। यह आरोप हैं कि कहसुनी के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों की तरफ़ से उनके छतों से पत्थर फेंके जा रहे थे, जिसके कारण विसर्जन में भगदड़ मच गया। तभी रामगोपाल मिश्रा ने एक मुस्लिम समुदाय के छत पर जा कर उनके हरे रंग का झंडा उखाड़ फेंका और अपना भगवा रंग का झंडा फहराने लगा। इसी बीच रामगोपाल को एक घर में लेकर जाया गया और बेरहमी से उसे जान से मार दिया गया।

मौत की खबर मिलते ही वहाँ प्रदर्शन शुरू हुआ
Gopal Mishra violence: रामगोपाल मिश्रा की मौत की जानकारी मिलने के बाद महाराजगंज में बवाल शुरू हो गया। गुस्साए लोगों ने उस आरोपी के घर के साथ वाहन कई गाड़ियों की तोड़फोड़ की और उसमे आग लगा दिए। जब सोमवार को रामगोपाल मिश्रा का मृतक शव उसके गांव में आया तो भीड़ ने वापस से ग़ुस्सा होकर बेकाबू हुई। बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का गोला छोड़ा।महराजगंज क्षेत्र के कई इलाके में गुस्साएं भीड़ ने नर्सिंग होम, घरों, बाइक शोरूम और दुकानों तोड़फोड़ किया और आग लगा दिया।
बिगड़ती हालात को देख कर इंटरनेट सेवा बंद
Gopal Mishra violence: बहराइच में बिगड़ते हालातों को मधेनजर रखते हुए वहाँ के पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया गाया हैं। इस घटना के तीन दिन बित चुके हैं लेकिन अभी भी महसी के महाराजगंज में स्थिति तनावपूर्ण हैं। पीएससी,आरएएफ की टीम को सड़क पर तैनात किया गया हैं। एसटीएफ चीफ खुद पिस्टल लेकर सड़क पर तैनात हैं।

पुलिस के करवाई पर असंतुष्ट हैं

Gopal Mishra violence: सीएम योगी से मिलने जा रहे रामगोपाल के परिजन से जब मीडिया ने सवाल किया तो उसके बड़े भाई ने बताया कि हम पुलिस की करवाई से असंतुष्ट हैं नहीं हैं। पुलिस की लापरवाही से यह घटना हुई हैं। हमे आरोपियों की एनकाउंटर चाहिए।सीएम योगी ने कहा – सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं और दोषियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र और झारखंड में नवंबर में होगी विधानसभा मतदान 

Exit mobile version