Haridwar Kawar Yatra shocking news: कांवड़ मेले में आये लोगों को अवैध तरीके से शराब दिया जा रहा था।हरिद्वार पुलिस ने शराब का बड़ा जाखीरा कांवड़ मेले में से बरामद किया हैं। हर की पैड़ी चौकी के पास बनी एक हवेली से यह शराब का जाकिरा देर रात को बरामद किया गया हैं।
Haridwar Kawar Yatra shocking news: सावन महीने का पवन त्योहार शुरू हो गया हैं। कांवड़ियों का मेला लगता भी शुरू हो गया हैं। इस कांवड़ मेले में एक अलग ही रौनक देखने को मिलता हैं। हरिद्वार में लगने वाले इस मेला में देश के अलग – अलग हिस्से से लोग आते हैं और यहाँ से गंगाजल ले कर भगवान शिव का दर्शन करने के लिए अपने कांवड़ यात्रा शुरू करते हैं। इसी भींच एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।हरिद्वार में हर की पैड़ी चौकी क्षेत्र में एक गिरी की हवेली है, जिसे ड्राई एरिया घोषित किया गया हैं।
हर की पैड़ी गिरी हवेली को ड्राई एरिया घोषित क्यों किया गया हैं?
Haridwar Kawar Yatra shocking news: हरिद्वार में हर की पैड़ी चौकी क्षेत्र में जो गिरी हवेली हैं उसे इसलिए ड्राई एरिया घोषित किया गया हैं, क्योंकि वहाँ कुछ ऐसे असामाजिक लोग हैं जो कांवड़ मेले में आने वाले भक्तों को अवैध तारिकें से शराब स्प्लाई कर रहे थे। हरिद्वार पुलिस ने इसमें से एक गैंग को बीते देर रात को शराब के जाखिरे के साथ पकड़ लिया हैं। इसीलिए यहाँ ड्राई एरिया घोषित किया गया हैं। यानी यहाँ शराब प्रतिबंधित हैं।पुलिस ने इस हवेली पर छापेमारी करते हुए देसी और अंग्रेजी शराब के 20 बियर की केन और 750 पवुआ बरामद किया हैं। इनके साथ दो महिला भी शामिल थी। जो की अभी वो दोनों फरार हैं।
कांवड़ियों को ऐसे बेचते थे शराब
Haridwar Kawar Yatra shocking news: हरिद्वार में पैड़ी चौकी क्षेत्र गिरी हवेली पर ड्राई ऐरिया घोषित होने के वजह से यहाँ के दुकानों से शराब नहीं ख़रीदा जा सकता था। इसी वजह से ये लोग अपने पर्सनल कांटेक्ट के आधार पर गलत तरीके से शराब बेच रहे थे। इस ग्रुप के कारोबारी में से दो मर्द और दो औरत भीड़ में कांवड़ियों का रूप बना कर कांवड़ मेले में शराब बेचते थे। ये ग्रुप अपने ग्राहक को ढूँढते थे और ग्राहक मिलने के बाद उन्हें महँगे दामों में शराब बेचते थे।इसकी भनक मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने तुरंत अपना ठोस कदम उठाया और इनके शराब स्टोर के ठिकाने पर छापा मारा और शराब जप्त किया।
इसे भी पढ़ें – नवी मुंबई में 10 साल पुरानी इमारत गिरी