Jodhpur IIT study AI breaking news: आईआईटी जोधपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी (AI) की कोर्स कराएगी। अब छात्र अलग से AI का विषय में कोर्स कर डिग्री हासिल करेंगे। टेक्नॉलजी की दुनिया में AI तेजी से बढ़ रहा हैं।इसीलिए आईआईटी जोधपुर ने यह निर्णय लिया हैं।
आईआईटी जोधपुर AI की पढ़ाई करवाने का लिया निर्णय
Jodhpur IIT study AI breaking news: आईआईटी जोधपुर संस्थान ने फ्यूचरेंस के साथ मिलकर एप्लाइड AI और डेटा साइंस में बीएस/बीएससी की पढ़ाई कराना शुरू कर दिया हैं। इस टेकोनॉलजी की बढ़ती दुनिया में छात्र को कुछ नया सीखने को मिलेगा। इसीलिए आईआईटी जोधपुर ने इस कोर्स को करने का निर्णय लिया हैं, ताकि आज की दुनिया में छात्रों को इन महत्वपूर्ण विषयों की अच्छी शिक्षा – जानकारी मिले।
छात्रों और कार्यरत पेशेवरों दोनों को कराया जायेगा इसका कोर्स
Jodhpur IIT study AI breaking news: आईआईटी जोधपुर ने AI की कोर्स छात्रों और कार्यरत पेशेवरों दोनों के लिए इस कोर्स को करने का अभूतपूर्व कार्यक्रम तैयार किया हैं। उभरते तकनीकी परिदृश्य में AI विशेषज्ञों को बढ़ती मांगो को पूरा करता हैं।
इसे भी पढ़ें – ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने लिये तलाक