Kangana 1st time spoke in parliament: हिमाचल के मंडी से पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत को संसद भवन में बोलने का पहली बार मौक़ा मिला हैं। संसद भवन के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें संसद भवन में बोलने का यह पहला अवसर दिया।
कंगना रनौत ने संसद में बोली की
Kangana 1st time spoke in parliament: कंगना रनौत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने अपना बात रखते हुए बोली – माननीय अध्यक्ष महोदय जी , अपने और अपनी मंडी की जानता के तरफ से आपका हार्दिक अभिनंदन करती हूँ।
मैं आपका आभार करती हूँ की आपने मुझे पहली बार मंडी क्षेत्र के विषय में बोलने का मौक़ा दिये।महोदय जी हमारी हिमाचल की मंडी क्षेत्र में बहुत सारी कला शैलिया हैं, जो अब विलुप्त हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें – एक्टर जैस्मिन भसीन की ठीक हुई आँखें
कंगना ने मंडी के जानता के लिए क्या बोलीं?
Kangana 1st time spoke in parliament: कंगना ने बोला की – हमारे हिमाचल क्षेत्र में जो एक घर बनाने की कला शैली हैं, वहाँ भेड़ और याक के ऊनों से विभीन तरह के वस्त्र बनाए जाते हैं। जैसे की – स्वेटर, जैकेट, शॉल और टोपियां जिनका बाहर के देशों में बहुत मूल्य मिलता हैं। उन्होंने कहा कि हमारे हिमाचल का जो म्यूजिक हैं, ख़ास तौर पर स्पीती या किन्नौर, भरमौर के क्षेत्र में पाए जाने वाले ट्रायबल हैं, उनके जो कपड़े और जो आठ फोक फॉर्म हैं, वो सब भी अब विलुप्त होते जा रही हैं। तो हमारे यहाँ इन चीजों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
कंगना के इस मुद्दे पर कब काम शुरू होता हैं
Kangana 1st time spoke in parliament: जिस तरह कंगना रनौत ने पहली बार संसद भवन में खुल कर अपना बात रखी हैं। उससे देखने पर लगता हैं कि वो आने वाले समय में वो अपने मंडी के जानता के लिए काफी कुछ करेंगी। अब यही देखना हैं कि कंगना का मंडी की जनता के लिए संसद भवन में उठाए गए मुद्दे पर कब काम शुरू होता हैं।