L.K.Advani news: पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अचानक से बुधवार को तबियत बिगड़ी।आडवाणी की उम्र 96 वर्ष हो चुका हैं।आडवाणी वृद्धा उम्र के स्वास्थ संबंधित समस्याओं से लड़ रहे हैं।
इसी वजह से घर पर ही इलाज समय -समय पर कराया जाता था।बुधवार को देर शाम में उनकी तबियत में कुछ दिक्कतें आई, जिसके बाद तुरंत उनको एम्स में लेकर जया गया।
L.K.Advani news: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को बुधवार के बीते शाम में 96 वर्ष के उम्र में अचानक तबीयत बिगड़ी। तुरंत ही उनको दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया हैं।आडवाणी जी को अपनी तबियत में कुछ दिक़्क़तें महसूस हुई थी। डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में इलाज हेतु भर्ती किया हैं। खबर मिली है कि उनकी तबियत में अब सुधार हुआ हैं।
आडवाणी जी का जन्म कहाँ हुआ था? पूरी खबर पढ़े –
L.K.Advani news: श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का जन्म 8 नवंबर 1927 के कराची में हुआ था।वह एक सिंधी हिंदू परिवार से हैं।आडवाणी जी ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से किए हैं।भारत में विभाजन के समय आडवाणी जी भारत आ गये थे, और मुंबई में ही अपना बसेरा बना लिये थे। सन् 1965 फरवरी को कमला आडवाणी के साथ उनकी शादी हुई। उनका एक बेटा जयंत और एक बेटी प्रतिभा हैं।
इसे भी पढ़े –Chin news
आडवाणी जी की राजनीतिक जीवन कैसी रही? आइये जानते हैं
L.K.Advani news: 1941 में 14 वर्ष के उम्र में आडवाणी जी आरएसएस में आये और राजस्थान में प्रचारक के रूप में काम किए। 1951 में, उन्हों श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा स्थापित किया जाने वाला भारतीय जनसंघ के सदस्य बन गये और संसदीय मामला के प्रभारी, महासचिव और दिल्ली के अध्यक्ष सहित कार्य अपनी विभिन्न प्रकार से भूमिका निभायें। सन् 1980 में आडवाणी जी ने भाजपा संस्थापक में से एक थे। अटल बिहारी वाजपेयी के साथ तीन बार पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपना कार्य किए।
लालकृष्ण आडवाणी जी पहली बार लोकसभा के लिए सन् 1989 में चुने गए थे। आडवाणी जी पहली राम रथ यात्रा 25 सितंबर 1990 में शुरुआत किए थे। यह यात्रा गुजरात के सोमनाथ से शुरू किए थे जो अयोध्या में समाप्त हुई थी। इसी यात्रा के जरिए उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को लोगों तक पहुँचाए थे।
आडवाणी जी पद्म विभूषण से सम्मानित हुए
L.K.Advani news: आडवाणी जी को 2015 में देश के दूसरे सबसे बड़े दिग्गज नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजें गये हैं। आडवाणी जी सन् 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं। लालकृष्ण आडवाणी सन् 1998 से लेकर सन् 2004 तक गृह मंत्री रहे हैं।
आडवाणी जी को इस साल 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके तबियत को देख कर उन्हें 30 मार्च को उनके आवास पर जाकर उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित की हैं।औपचारिक समारोह में उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी के समस्त परिवार के सदस्य मौजूद थे।