Maharashtra government big decision: महाराष्ट्र सरकार एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव से पहले गाय को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। दरसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गायों को राज्यमाता का दर्जा दिया हैं। सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान ही यह फैसला सुनाया हैं।
शिंदे ने फैसला लेते हुए कहा कि
Maharashtra government big decision: महाराष्ट्र सरकार एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक के दौरान ही गायों को राज्यमाता का दर्जा देने का फैसला सुनाया। शिंदे ने यह फैसला सुनाते हुए यह बोले कि – वैदिक काल से ही भारतीय संस्कृति में देशी गाय की स्थिति, मानव आहार में देशी गायों का दूध की बहुत उपीयोगिता रही हैं। उन्होंने यह भी बोला की – आयुर्वेद चिकत्सा जैविक कृषि प्रणालियों में देशी गे के गोबर और गोमूत्र के भी महत्वपूर्ण स्थानों को मधे नजर रख कर देशी गायों को ‘राज्यमाता’ घोषित करने का मंजूरी मिल गया हैं। इस आदेश को महायुति सरकार ने जारी भी कर दिया।
चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र पहुँची
Maharashtra government big decision: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जांच -प्रताल के लिए चुनाव आयोग की टीम 28 सितंबर को महाराष्ट्र में दो दिन के दौरे पर पहुंची। इस दो दिन के दौरे में निर्वाचन आयोग की टीम ने कई अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ अहम मुद्दे पर बैठक की।मुख्य चुनाव आयुक्त ‘राजीव कुमार’ ने जानकारी दिया की – 26 नवंबर से पहले ही चुनाव करना होगा, क्यूंकि नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा हैं। सभी कानून प्रवर्तन अधिकारियों संग बैठक की गई। हमने उन्हें कई निर्देश भी दिए हैं।
कृपया इसे भी पढ़ें – फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्ल्हबादिया के 2 यूट्यूब चैनल हैक हुए