Desh Duniya Ki Khabre

Manikarnika Ghat Flood news:वाराणसी मणिकर्णिका घाट बाढ़ में डूबा

Manikarnika Ghat Flood news: वाराणसी के मणिकर्णिका घाट गंगा का जलस्तर का लागतार तेजी से बढ़ने के करना डूबा।गंगा का अपना रौद्र – रूप में आने के वजह से जलस्तर का असर दिखने लगा। बाढ़ के वजह से अभी तक गंगा किनारे का पक्कें घाटों का संपर्क टूटा था, अब गंगा का पानी घाट के ऊपरी हिस्सा तक पहुँच गया हैं।

पक्के घाटों के साथ मणिकर्णिका घाट भी जलमग्न हुआ 

Manikarnika Ghat Flood news: यूपी ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी लोग शवदाह के लिए मणिकर्णिका घाट पर आते हैं। पर जलस्तर के तेज बहाव के कारण सभी पक्के घाटों से लेकर अब साथ में महाश्मशान मणिकर्णिका घाट भी डूब चुका हैं। यह अंदेशा लगाया जा रहा हैं कि इस परिस्थिति से निपटने के लिए मणिकर्णिका घाट पर बनी छत या प्लेटफार्म भी कहा जा सकता हैं वहाँ शवदाह का कार्य – क्रिया शुरू किया जाएगा।

बाढ़ के वजह से घाटों का संपर्क टूटा 

Manikarnika Ghat Flood news: वाराणसी में गंगा के रौद्र – रूप के कारण मणिकर्णिका घाट जलमग्न हो गया हैं। बाढ़ के वजह से गंगा किनारे के पक्के घाटों का संपर्क पहले ही टूट चुका था, तट पर बने छोटे से बड़े मंदिरे जलमग्न हो गई थी, यहाँ तक कि गंगा किनारे होने वाली आरती की स्थान तक बदलना पड़ा। पर अब महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर हो रहे शवदाह का स्थान भी बदलना पड़ा हैं। क्योंकि गंगा का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया हैं कि गंगा का पानी घाट के ऊपर तक पहुँच गया हैं।

इसे भी पढ़ें – MP में मंदिर की दीवार गिरने से 8 बच्चों के दबे होने की आशंका 

Exit mobile version