Desh Duniya Ki Khabre

Mumbai received Bomb threat update: मंगलवार को सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने को मिली धमकी

Mumbai received Bomb threat update: मंगलवार को सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने को मिली धमकी

Mumbai received Bomb threat update: मंगलवार को सुबह में एक ईमेल के जरिए मुंबई में 50  ज्यादा अस्पतालों और चरनी रोड में स्थित हिंदुजा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। खबर मिलते ही बम स्क्वाड और मुंबई पुलिस की टीम तलाशी लेने के लिए इन जगहों पर पहुँची हैं।ये ईमेल Beeble.Com नाम के एक वेबसाइट के जरिए भेजा गया था।

ईमेल भेजने वाले ने कहा कि 

Mumbai received Bomb threat update: पुलिस ने बताया कि VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके ये ईमेल भेजा गया हैं।ईमेल भेजने वाले ने यह दावा किया हैं कि अस्पतालों के बिस्तरों के नीचे और बाथरूमों में बम लगाया गया हैं, जिसके कुछ ही समय बाद बम ब्लास्ट होगा।मुंबई के रहेजा हॉस्पिटल, जसलोक हॉस्पिटल, सेवन हिल हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल, जेजे और बाक़ी के अन्य हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी वाली ईमेल मिली हैं।

इसे भी पढ़े –Patna and Jaipur airport received bomb threat update 

पुलिस का कहना हैं कि

Mumbai received Bomb threat update: पुलिस ने बताया कि VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके यह धमकी वाला ईमेल भेजा गया हैं ताकि इनका पता नहीं लग पाए।जैसे ही हॉस्पिटलों को यह थ्रेट ईमेल मिला, उन्होंने तुरंत ही मुंबई पुलिस को इस खबर की जमकरी दे दी।खबर मिलते ही बम स्क्वाड और पुलिस की टीमों ने तुरंत ही अस्पतालों की तलाशी जारी कर दिए।

हालाँकि पुलिस को कोई ऐसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं।पुलिस ने इन सारे हॉस्पिटल्स में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी हैं।जब इस ईमेल की जाँच की गई तब मालूम पड़ा कि यह एक फर्जी ईमेल हैं।फिलहाल पुलिस ईमेल भेजने वाले की जाँच शुरू

Exit mobile version