Navi Mumbai airport will be ready by March 2025: नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि खारघर में बन रहा नवी मुंबई हवाईअड्डे का काम जोड़ो- सोरों से चल रहा हैं।कुछ दिक्कतों के वजह से काम में समस्या आई इसके वजह से यह अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है, वरना यह दिसंबर 2023 तक बन कर तैयार हो जाता। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2025 तक उम्मीद हैं कि यह विमानतल बन कर तैयार हो जाएगा।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि
Navi Mumbai airport will be ready by March 2025: नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने यह भी कहा कि मुंबई के साथ – साथ यह हवाईअड्डा पुणे के लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा हवाई मार्ग से आवागमन में यह एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस हवाईअड्डे के निर्माण कार्य में आ रही बाधा को 99 प्रतिश तकनीकी समस्याओं को दूर कर दिया गया हैं। जिस जगह पर यह एयरपोर्ट बनेगा, वहाँ मंज़ूरी मिल गई हैं।
अब जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जो की यह राज्य सरकार का कार्य हैं।जमीन का मुआवज़ा तय कर काम को जल्द शुरू करवाने के लिए वह जल्द ही इस सिलसिले पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और अजीत पवार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि 2018 में ही इस प्रस्ताव को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मंज़ूरी दे दी थी। फिर 2019 में सरकार गई।अब फ़ाई एक बार पहले स्थान पर बनने वाले हवाईअड्डा को सरकार ने राज्य सरकार को मंज़ूरी दे दिया हैं और प्रस्ताव भेजा हैं।अब भूमि अधिग्रहण में जगह तय होने के बाद तेज़ी आएगी।
Mumbai tunnel underground news
60 लाख से अधिक यात्री करेंगे यात्रा
Navi Mumbai airport will be ready by March 2025:नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 60 लाख से भी अधिक यात्री सालाना इस्तेमाल यात्रा के लिए करेंगे।इस एयरपोर्ट के खुलने से एयरपोर्ट से 1 लाख प्रत्यक्ष और 2.5 लाख अप्रत्यक्ष रोज़गार मिलेंगे ।वहीं, जेएनपीटी बंदरगाह के किनारे होने के वजह से इस जगह से 1 लाख 50 हजार मिट्रिक टन माल का परिवहन होगा।