Desh Duniya Ki Khabre

Navi-Mumbai today bakrid news: नवी मुंबई में हिंदू धार्मिक भावनाओं के साथ की गई आहत क़ुर्बानी देने वाले बकरे पर लिखा राम का नाम

Navi-Mumbai today bakrid news: नवी मुंबई में बक़रीद के दिन पर बेशर्मी को पार करने वाली खबर सामने आया हैं।बक़रीद के दिन क़ुर्बानी देने के लिए लाए गए बकरे के पेट पर पीले रंग से इंग्लिश में भगवान श्रीराम का नाम लिखा गया था।इस खबर की जानकारी मिलते ही नवी मुंबई पुलिस ने तीन कसाइयों के खिलाफ मामला दर्ज की हैं। सीबीडी पुलिस ने इस शर्मनाक भारी हरकतों के बाद मामला दर्ज करते हुए सभी बकरों को अपने क़ब्ज़े में लिया हैं और वाशी में स्थित बाड़े में रखा हैं।वही नवी मुंबई के महानगरपालिका ने दुकान को पुलिस रिपोर्ट आने तक सीज कर दिया हैं।

Navi-Mumbai today bakrid news: प्रशासन की तरफ से कुछ दिनों से शांतिपूर्ण तरीक़े से बकरीद मनाने की अपील की जा रही हैं, लेकिन नवी मुंबई में असामाजिक लोगों ने धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ने और सांप्रदायिक तौर को भंग करने का प्रयास किया हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध करने के बाद एसबीडी पुलिस एक्शन में आयी हैं और इस मामला को दर्ज किया हैं।Navi Mumbai airport will be ready by March 2025: 

पुलिस के मुताबिक

Navi-Mumbai today bakrid news: पुलिस के मुताबिक़ यह कहना हैं कि, सीबीडी सेक्टर – 1 में स्थित मिनी मार्केट में गुडलक मिट शॉप पर बक़रीद के मौक़े पर क़ुर्बानी दिए जाने के लिए 22 बकरे को लाए थे।सफेद रंग के बकरे के पेट पर इंग्लिश में पीले रंग से राम लिखा हुआ था। जब यह वीडियो वायरल हुआ इसके बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद की उस दुकान पर पहुँची और वहाँ हंगामा शुरू कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री स्वरूप पाटिल ने दुकान के मालिक मोहम्मद शेख और कर्मचारी कय्यूम के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने यह भी जानकारी दी हैं कि इसी दुकानदार पर कुछ महीने पहले गोमांस बिक्री का मामला दर्ज करवाया गया था।हिन्दुवादी संगठन दल ने कहा की इससे हिन्दुओं की भावनाओं की  आहत हुई हैं।

Exit mobile version