Patna and Jaipur airport received Bomb threat update: बिहार के पटना एयरपोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया हैं।फिलहाल एयरपोर्ट पर तलाशी हुई हैं। अभी तक कुछ मिला नहीं हैं। पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा हैं कि ज्यादा जानकारी मिलते ही आगे की करवाई जारी कर दी जाएगी। वही पटना के बाद राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई आड़ा को भी आज बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं।
Patna and Jaipur airport received Bomb threat update: राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को को आज बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए ही मिला हैं। इस खबर के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया हैं। साथ ही जयपुर के एयरपोर्ट पर स्क्वाड की टीम एयरपोर्ट की तलाशी में लगी हुई हैं।इस ईमेल से भेजे गए भौंकी में लिखा हैं कि दोनों एयरपोर्ट को उड़ाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर 12 बजे अथॉरिटी को यह ईमेल द्वारा धमकी मिली हैं।
ईमेल भेजने वाला व्यक्ति ने लिखा
Patna and Jaipur airport received Bomb threat update: जानकारी के मुताबिक़ यह ईमेल भेजने वाला शख्स ख़ुद को बेंगलुरु का बताया हैं। इसने ईमेल में लिखा हैं कि एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा।इस धमकी के बाद से एयरपोर्ट पर अफ़रा – तफ़री का माहौल हो गया हैं। धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जयपुर पुलिस को तुरंत सूचना दिया।इसके पहले भी दो बार बम से उड़ाने की धमकी दिया गया हैं। इससे दो से तीन महीने पहले भी इसी तरह का मेल जयपुर एयरपोर्ट को मिला था।
Varanasi Frog wedding for rain news
Patna and Jaipur airport received Bomb threat update: इस धमकी के मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट के आने जाने वाले गेट पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया हैं। जयपुर पुलिस से लेकर डॉग स्क्यार्ड और तमाम सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया हैं, और बम की छान – बीन जारी हैं। हालाँकि अभी तक बम तलाशी करते हुए देर हो छुकी हैं लेकिन अभी तक ऐसी कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुई हैं।सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जाँच करने में लगी हैं कि यह मेल किसने भेजा हैं, कहाँ से भेजा हैं।
इस ईमेल भेजने वाले शख़्स तक पहुँचने की कोशिश की जा रही हैं। फ़िलहाल तलाशी के दौरान अभी तक ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली हैं। राहत की बात यह हैं कि पूरी एयरपोर्ट की जाँच की गई लेकिन कही भी बम नहीं मिली हैं। IP एड्रेस के ज़रिए शख़्स का पता लगाया जा रहा हैं।