Sachin Tendulkar support Vinesh Phogat: इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विनेश फोगाट को सपोर्ट किए। सचिन ने बोला की “हर खेल के नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए।उन्होंने नियमों पर सवाल कर दिये।

Sachin Tendulkar Says Vinesh Phogat Was 'Robbed', Prays CAS will do Justice to Wrestler after Disqualification at Paris Olympics - myKhel

विनेश फोगाट को उनके वजन के कारण खेल से बाहर निकाला गया 

Sachin Tendulkar support Vinesh Phogat: विनेश फोगाट भारत की स्टार पहलवान हैं। लेकिन बीते कुछ दिन उनके लिए बहुत दर्द भरा रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि – विनेश फोगाट महिला कुश्ती में पेरिस ओलंपिक खेल में फाइनल मैच में पहुँच गई थी, लेकिन उनका वजन 50 किग्रा तय के हिसाब से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था,इस वजह से उन्हें इस खेल से डिस्कवलिफाई  किया गया।

सचिन तेंदुलकर ने बोला की 

Sachin Tendulkar support Vinesh Phogat: सचिन तेंदुलकर ने विनेश फोगाट के समर्थन में बोले की – विनेश सिल्वर मेडल की पूरी हकदार है।उन्होंने कहा कि, “हर खेल में नियम होते हैं और उन नियमों के अंतर्गर्त देखा जाना चाहिए। कई बार उन नियमों पर दोबारा भी गौर करना चाहिए। विनेश ने बिना कोई बेईमानी किए बगैर इस खेल में अपनी जगह बनाई थी। इसके आगे तेंदुलकर बोले की – विनेश के वजन के वजह से हुआ उनका फाइनल मुक़ाबले से पहले आया हैं डिस्क्वालिफ़िकेशन । तेंदुलकर ने आगे बोले की – मुझे ऐसा लगता हैं कि उन्हें सिल्वर मेडल नहीं देना सरासर बेईमानी होगी और ऐसे नियमों का कोई तुक (मतलब) नहीं बनता हैं।”

सचिन ने अपने स्टेटमेंट में बोले की 

Sachin Tendulkar support Vinesh Phogat: सचिन तेंदुलकर ने अपने स्टेटमेंट ये भी बोले की अगर कोई एथलीट ड्रग लेकर या कुछ बेईमानी करते हुए पकड़े जाता हैं, तब उसे आयोग्य घोषित किया जाता हैं।लेकिन विनेश के केश में ऐसा कोई मामला सामने नहीं हुआ हैं। मगर विनेश ने सभी प्रतिद्धिदियों को अपने बल से हराया हैं, छल से नहीं। इसीलिए वो सिल्वर मेडल की पूरी हक़दार हैं।

इसे भी पढ़ें – उद्धव ठाकरे अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिले