Salman Khan-Baba siddiqui good relation: सलमान ख़ान के संग बाबा सिद्दीकी का रिश्ता बहुत गहरा था। सलमान ख़ान उनके लिए वोट की जनता और फैंस से अपील किया करते थे। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी मित्रों में से एक थे। बाबा सिद्दीकी ही भाईजान और बादशाह यानी (सलमान खान और शाहरुख खान) के बीच हुई दुश्मनी को दोस्ती में बदला था।
सलमान और शाहरुख खान की दोस्ती बाबा सिद्दीकी ने कैसे करवाई
Salman Khan-Baba siddiqui good relation: बाबा सिद्दीकी ने अपनी इफ्तार की पार्टी रखी थी, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान दोनों को बुलाया था, और उसी पार्टी में दोनों एक्टर को आपस में गले मिलवा कर उनके बीच की दुश्मनी को दोस्ती में बदलवाया था। बाबा सिद्दीकी के मौत के बाद सलमान खान सहित उनके सभी परिवार के सदस्य उनके घर आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे।
सलमान ख़ान मोदी के सामने ही सिद्दीकी की तारीफ़ किए थे
Salman Khan-Baba siddiqui good relation: 10 साल पहले सलमान खान ने गुजरात में पीएम मोदी के सामने बाबा सिद्दीकी की तारीफ किए थे। सलमान खान ने उस वक्त गुजरात के जानता से सवाल किए थे की उनके लिए कौन हैं बेस्ट मैन तो जानता ने पीएम मोदी का नाम लिया। तब सलमान ख़ान ने बोला कि हमारा जो बेस्ट मैन हैं जो की बांद्रा का हैं वो बाबा सिद्दीकी हैं। तो हमारा यह कर्तव्य हैं की मैं अपने लोगों के लिए बाबा सिद्दीकी को वोट दूँ और आप नरेंद्र मोदी को दें।
बाबा सिद्दीकी के मौत की ख़बर मिलते ही पहुँचे सलमान खान
Salman Khan-Baba siddiqui good relation: एनसीपी अजीत पवार के वरिष्ठ नेता थे बाबा सिद्दीकी। साल 2004 से लेकर 2008 के बीच बाबा सिद्दीकी बिभीन विभागों के राज्य मंत्री रह चुके थे। बाबा सिद्दीकी को शनिवार के रात तीन बदमाशों ने उन्हें गोली से मारकर उनकी हत्या कर दी। इनका निधन का खबर मिलते ही बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग को रद्द कर दिया और तुरंत लीलावती हॉस्पिटल जहाँ बाबा सिद्दीकी का इलाज चल रहा था वहाँ पहुँचे।
कृपया इसे भी पढ़ें – रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे