Desh Duniya Ki Khabre

UP Lakhimpur muharram accident:यूपी में ताजिया जुलूस हाईटेंशन तार से टकराया

UP Lakhimpur muharram accident:

UP Lakhimpur muharram accident:यूपी में ताजिया जुलूस हाईटेंशन तार से टकराया

UP Lakhimpur muharram accident: उत्तर प्रदेश के लखीपुर खीरी ज़िला में मुहर्रम पर ताजिया के जुलूस निकालने के दौरान हुआ एक दर्दनाक हादसा। इस हादसे में 1 व्यक्ति की जान गई और 14 लोग घायल हुए।

जुलूस निकालने के दौरान हुआ धमाका 

UP Lakhimpur muharram accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर ज़िले में लोगों ने हाईवे पर पर मुहर्रम का जुलूस निकाले थे। उसी समय पर जुलूस में निकले गये ताजिया धीरे – धीरे नीचे की ओर झुकती गई और वहाँ 33 हजार की हाईटेंशन तार से जा कर टकरा गई। ताजिया के टकराते ही इसमें बिजली के झटके लगे। उसके बाद जोड़ का धमाका के साथ उसमे आग लग गया।

जुलूस में धमाका के बाद कितने लोग मरें?

UP Lakhimpur muharram accident: लकीपुरम खीरी जिला में ताजिया ऊपर से जा रही थी तभी 33 बिजली के झटके और धमाके के साथ आग लगने से 1 व्यक्ति की जान गवानी पड़ी और 14 लोग अभी घायल हुए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में इलाज की लिए लेकर जया गया हैं।

घटना के बाद एसडीएम ने जाँच की

UP Lakhimpur muharram accident: इस घटना के बाद तुरंत मौके पर वहाँ के एसडीएम के साथ कई अधिकारी जाँच के लिए पहुँचे।

इसे भी पढ़े – यूएई पीएम के बेटी ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर तलाक दी 

Exit mobile version