Varanasi Frog wedding for rain: पूरे देश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हैं। वही एक तरफ काशी में गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने पुरानी परम्पराओं को अपनाया हैं। जी हाँ काशी में लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए एक मेंढक – मेंढकी की शादी करवाई हैं। जिसे देख कर लोग भी हैरान हैं। ये शादी ऐसी – वैसी तरीक़े से नहीं की गई हैं, बल्कि पूरे रीति रिवाज से की गई हैं।
Varanasi Frog wedding for rain: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता हैं कि जब बारिश नहीं होती हैं तब इंद्र देव को मनाने के लिए मेंढक -मेंढकी की शादी करानी चाहिए। जिससे भगवान इन्द्र देव खुश होते हैं और बारिश होती हैं। इस सताती गर्मी में अंध विश्वाश का सहारा लिया जा रहा हैं। शादी में वहाँ के स्थानीय लोगों ने भजन – कीर्तन भी किया हैं। पूरे रीति रिवाज के साथ इंद्र देव को प्रसन करने के लिए ये शादी किया जा रहा हैं
वहाँ के लोगों का मानना हैं की
Varanasi Frog wedding for rain: वहाँ के लोगों का कहना हैं कि जब पुराने जमाने में बारिश नहीं होती थी तब ऐसे ही मेंढक – मेंढकी की शादी करवाई जाती थी। उनका यह भी कहना हैं कि नये जमाने में लोग इन सब बातों पर विश्वास नहीं करते है वो इन्हें अंधविश्वास मानते है, लेकिन इन्हें अभी भी पूरा भरोसा हैं कि ऐसा करने से बारिश होगा। यह शादी श्री हनुमान जी के समक्ष हो रही हैं, ताकि हनुमान जी देखे और बारिश करवाएँ। वहाँ के लोगों का यह मानना है कि इस शादी के बाद वहाँ जल्द ही बारिश होगी।
Hariyana Gurugram traffic Police Air jacket news
Varanasi Frog wedding for rain: इस अनोखी शादी का वीडियो जब इंटरनेट पर वायरल हुआ तब लोगों का अपना -अपना रिएक्शन देखने को मिल रहा हैं। कुछ लोग इस बात को पूरी तरह से अन्धविश्वास बता रहे हैं। तो वही कुछ लोगों का अभी भी इन सब में विश्वास दिख रहा हैं। वही इस शादी का काफी मज़ाक़ भी बनाया जा रहा हैं।
एक ने कमेंट में लिखा कि अगर बाढ़ आ गया तो सब मिलकर इनका डाइवोर्स करवाना। तो एक ने बोला की इंद्र देव को खुश से बारिश नहीं होगी, कृपया पेड़ लगाये। इस अनोखी अंध भक्ति से लोगों का अपना – अपना अलग विचारधाराएँ हैं।