Desh Duniya Ki Khabre

Worldwide Airlines server fault:दुनियाभर में बैंक से एयरलाइन्स की सुविधा ठप हुई

Worldwide Airlines server fault

Worldwide Airlines server fault: दुनियाभर में कई बैंक, एयरलाइन्स कंपनियाँ माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) के सर्वर ठप होने के कारण उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। दुनियाभर में Windows System पर काम करने वाले लोगों के स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन की दिक्कतें आ रही हैं।

Worldwide Airlines server fault: CrowdStrike के सर्विस में दिक्कत से प्रभावित होने के कारण। लोगों का स्क्रीन ब्लू दिख रहा या फिर उनके सिस्टम सेवा बंद हो जा रहा हैं। इसका असर कई मुख्य बैंक, इंटरनेशनल एयरलाइन्स और दूसरी इमरजेंसी सर्विस सेवा पर पड़ रहा हैं। कंपनी के फॉर्म पर पिन मेसेज के अनुसार बहुत से Windows यूजर्स को ब्लू स्क्रीन डेथ (BSOD) एरर दिख रहा हैं।

माइक्रोसॉफ्ट  ने जानकारी दिया कि

Worldwide Airlines server fault: माइक्रोसॉफ्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि – शुक्रवार के सुबह में उनकी क्लाउड सर्विसेस बंद होने से दुनियाभर के कई इलाकों में इसका असर पद रहा हैं।इसके वजह से भारत, अमेरिका समेत कई देशों में विमान की उड़ान में इस आउटेज का असर हुआ हैं।

इसे भी पढ़े – मोदी ने मेलोनी को पटोला साड़ी दिये इसकी खासियत जाने 

Exit mobile version