Delhi news: शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ एक हादसा। दिल्ली में भारी बारिश के होने के वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर टर्मिनल -1 में छत का एक तरफ़ का हिस्सा गिर गया।यह छत का हिस्सा कई गाड़ियों के उप्र गिरा हैं। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, और 1 की मौत हो गई हैं।
Delhi news: दिल्ली एयरपोर्ट के हादसे के बाद विमानों का आवागमन को रोकना पड़ा हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया हैं। वही घायल हुए लोगों को 3 लाख रुपए देगी सरकार। इस हादसे के बाद सियासतें गरम हो गई हैं। कांग्रेस के चीफ़ मल्लीकार्जुन खरगे ने एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे को लेकर सीधा सरकार को घेरे में लिया हैं। वही सरकार ने भी उनको जवाब देते हुए कहा – इसकी निर्माण यूपीए सरकार में किया गया था।
नगर विमान मंत्री क्या बोले? पूरी खबर को पढ़े
Delhi news: नगर विमान मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि – ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूँ कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया हैं। सिर्फ़ इसी एयरपोर्ट पर नहीं, बल्कि इस देश में जितने भी एयरपोर्ट हैं, उन सभी एयरपोर्ट की हम फिरसे जाँच करेंगे’।
इसे भी पढ़ें – L.K.Advani news:
आइये जाने की एयरपोर्ट का कौनसा और कैसा हिस्सा गिरा हैं
Delhi news: आपको बता दें कि गिरने के साथ -साथ छत को (सपोर्ट बीम) उसमे लगाये गये खंभा तक गिर चुका हैं। जिस टर्मिनल पर यह छत गिर हैं वहाँ यात्रियों के लिए आने – जाने के वहाँ खड़े होते हैं। वहाँ आने जाने वाले लोगों के लिए गाड़ियाँ खड़ी थी। उसी गाड़ियों के ऊपर ये छत और खंभा गिरा हैं।
किसने यह छत बनवाया और कब बनवाया था?
Delhi news: सरकारी सूत्रों के मुताबिक़ उनका कहना हैं कि दिल्ली के इस एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 का जो छत का हिस्सा गिरा हैं, उसका निर्माण 2008-2009 में हुआ था। सूत्रों का दावा हैं कि इसका उद्घाटन उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और प्रफुल्ल पटेल किए थे। इस कार्य को करने के लिए कंपनी ने निजी ठेकेदार को ठेका पर दिया था। इस हादसे को लेकर सरकार और विपक्ष दल दोनों के अपने -अपने दावे दिये जा रहे हैं।
सरकार का कहना हैं
Delhi news: सरकार का कहना हैं कि ये यूपीए सरकार के राज में बना था। वहीं कांग्रेस का कहना हैं कि इसका उद्घाटन 2024 के बाद पीएम मोदी हाथ से हुआ हैं। केंद्रीय विमान मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा छत का जो हिस्सा गिरा हैं, वो साल 2009 में बना था। नायडू ने घटना स्थल का दौरा किया, और बोले कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो इमारत की उद्घाटन हुई हैं वह इमारत दूसरी तरफ हैं। यहाँ जो इमारत गिरी हैं, वह एक पुरानी इमारत हैं।
भाजपा के नेता अमित मालवीय ने कहा
Delhi news: भाजपा के नेता अमित मालवीय बोले की, ‘दिल्ली एयरपोर्ट का जो हिस्सा गिरा हैं, वो 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सता में बनकर तैयार हुआ था। जो भी सतारूढ कांग्रेस को सबसे बड़ी रिश्वत देता था, उसे ठेका दे दिया जाता था। उस समय पर गुणवाता जाँच की कोई अवधारणा नहीं थी। उस समय सोनिया गांधी सुपर पीएम थी उन्हें अब जवाब देना चाहिए।
विपक्षों के आरोपों को जाने
Delhi news: विपक्ष के तरफ से कांग्रेस चीफ मल्लीकार्जून खरगे ने एक्स पर पोस्ट करके केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा हैं।खरगे ने कहा कि यह हादसा कर्प्शन की वजह से हुआ हैं। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट की छत हादसा, आयोध्य की सड़क, राम मंदिर की लिकेज, जबलपुर एयरपोर्ट रूफ कोलैप्स और अन्य हादसों को एक साथ समेत गिनाकर सरकार पर निशाना साधा हैं।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोले की, पहली बारिश में ही आयोध्य मंदिर परिसर बारिश के पानी के वजह से भर गया। हम पूरी आयोध्य को जलभराओ की घटनाओं से जूझते हुए देख रहे हैं। इन्होंने ने भी सरकार पर कई हादसे को गिनकर निशाना साधा हैं।