Khan Sir coaching breaking news: दिल्ली राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे के बाद बिहार के पटना प्रशासन अपनी एक्शन में आई हैं। पटना के SDM ने खान सर के GS रिसर्च सेंटर में गये।SDM को 10 मिन तक खान सर के लोग कोचिंग में घुमाए। SDM ने कहा है कि अपने कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाने के लिए खान सर ने एक दिन का मुहलत माँगा हैं।
पटना SDM खान सर के कोचिंग में पहुँचे
Khan Sir coaching breaking news: पटना के SDM की टीम खान सर के कोचिंग सेंटर में पहुँची। SDM को खान सर के लोगों ने दस मिनट तक कोचिंग में चक्कर लगवाए। खान सर को ढूँढने में इनकी हालत खराब हो गई। दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बिहार के पटना में प्रशासन सख्त हो गई हैं। यहाँ लगातार कोचिंग संस्थाओं की जाँच हो रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि जाँच के दौरान बहुत सी कोचिंग सेंटर में कमियाँ मिली हैं।खान सर के कोचिंग में जाँच करने SDM पहुँचे तो वहाँ अफरा – तफरी का माहौल हो गया।
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद पटना SDM ने कोचिंग सेंटर का दौरा किए
Khan Sir coaching breaking news: सूत्रों के अनुसार दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद से पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने अपनी एक टीम के साथ वहाँ के कोचिंग सेंटरों में जाँच करने के लिए पहुँचे।
खान सर के लोगों ने SDM को 10 मिनट तक ऊपर -नीचे घुमाए
Khan Sir coaching breaking news: जब SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर खान सर के कोचिंग सेंटर पर जाँच करने पहुँचे तो खान सर के कर्मचारियों ने उन्हें क्लासरूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर – नीचे करवाएँ, पर क्लासरूम नहीं दिखाएं। SDM और मीडिया को देख कर खान सर असहज हो गए। खान सर ने मीडिया को अपने कमरे से बाहर निकाल दिये। उसके बाद SDM भी दस मिनट बाद खान सर के कमरे से बाहर निकले और बताये कि खान सर कोचिंग की सभी दस्तावेज देने के लिए एक दिन की महूलत लिये हैं।
इसे भी पढ़ें – जिम ट्रेनर के प्यार में पत्नी ने की पति की हत्या
SDM ने बताया कि
Khan Sir coaching breaking news: पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि उन्होंने आज 30 कोचिंग सेंटर्स में जाँच किए हैं। जहां कम जगहों पर ज़्यादा छात्र पढ़ रहे हैं। कई कोचिंग सेंटर्स के तो रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ हैं। वही कई सास्थानों पर Fire Noc होना चाहिए, जो की नहीं हैं।