Lapata Ladies 4th October relies Japan: बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज ‘ अब 4 अक्टूबर को जापान में रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म मार्च 2024 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों आकर्षित करने तथा ओटीटी से अपनी पप्रशंसा बटोरने में सफल हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को खूब अछा लगा था।
निर्देशक किरण राव ने बोला की
Lapata Ladies 4th October relies Japan: बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज़’ की निर्देशक किरण राव ने बोला की – ‘मैं जापानी सिनेमा की प्रशंसक रही हूँ। मुझे हमेशा जापानी सांस्कृति में गहरी दिलचस्पी रही हैं और मुझे उम्मीद हैं कि फिल्म का भावनात्यमक सर जापानी दर्शकों के साथ वैसे ही जुड़ेगा जैसे की हमारे साथ जुड़ा हैं’।
ऑस्कर 2025 के लिए लापता लेडीज नॉमिनेट हुई
Lapata Ladies 4th October relies Japan: बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। 29 फिल्मों की लिस्ट में से ‘लापता लेडीज’ का चयन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया हैं। ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत से इस फिल्म को बेस्ट फ़ॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया हैं।
इस फिल्म के निर्माताओं के नाम जाने
Lapata Ladies 4th October relies Japan: बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। जीयो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म ‘लापता लेडीज’ निर्देशित किरण राव और आमिर खान हैं, वहीं किरण राव और ज्योति देशपांडे निर्मित हैं।
कृपया इसे भी पढ़ें – मुंबई में आज सुबह से iPhone 16 ख़रीदने के लिए लगी लंबी लाइन