New Delhi Somnath Bharti News Update: आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बोला था की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाएँगे तो अपना सिर मुंडवा लेंगे। अब वही सोमनाथ भारती अपने घोषणा से मुकर रहे हैं।इनका ये सिर मुंडवाने वाली घोषणा सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हुई थी।
सोमनाथ भारती घोषणा
New Delhi Somnath Bharti News Update: सोमनाथ भारती ने बोला था की जानता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनने का जनादेश नहीं दिया हैं।मोदी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा के नेता बांसुरी स्वराज से चुनाव हार चुके थे।ऐसे में जब एनडीए ने फिर से मोदी को अपना सर्वसम्मति से नेता चुन लिया हैं।अब भारती से पूछा जा रहा हाईन कि अब वह अपना सिर मुंडवाएँगे
सोमनाथ भारती कौन हैं? पढ़े पूरी खबर!
New Delhi Somnath Bharti News Update: सोमनाथ भारती का जन्म नवादा के हिसुआ बाज़ार में बरनवाल बनिया परिवार में हुआ था।उनकी शिक्षा एक स्थानीय स्कूल में हुई और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना से पूरा किए हैं।उसके बाद आईआईटी दिल्ली से एम.एससी किया। भारती ने 2007-08 और 2011-12 के लिए आईआईटी दिल्ली पूर्व छात्र संघ के सचिव के रूप में 2008 में आईआईटी दिल्ली के सीनेटर के रूप में कार्य किया ।
सोमनाथ भारती की राजनीतिक जीवन
New Delhi Somnath Bharti News Update: सोमनाथ को को 2013 में दिल्ली राज्य विधानसभा चुनावों में मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र के लिए (आम आदमी पार्टी) ने उम्मीदवार के रूपमे चुना गया था।सोमनाथ (आम आदमी पार्टी) के प्रतिनिधित्व करने वाले राजनेता हैं।भारती ने एक वकील के रूप में भारत के सर्वोच्च न्यालय और दिल्ली उच्चन्यालय में अभ्यास किया हैं।28 दिसंबर 2013 से 14 फ़रवरी 2014 तक दिल्ली सरकार में क़ानून पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री थे।उन्होंने फ़रवरी 2015 से फ़रवरी 2020 तक मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र और वर्ष 2016-17 के लिए दिल्ली विधानसभा के विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया। भारती ने 2020 में दिल्ली चुनाव में 18,144 वोटों से जीते थे।दिल्ली विधानसभा के द्वारा उनको लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।10 अगस्त 2018 को दिल्ली विधानसभा ने उन्हें दिल्ली में आवारा कूते और बंदरों के ख़तरे की जाँच करने वाली समिति के अध्यक्ष में नियुक्त किया था।