Desh Duniya Ki Khabre

Building collapsed in Navi Mumbai:नवी मुंबई में 10 साल पुरानी इमारत गिरी

Building collapsed in Navi Mumbai

Building collapsed in Navi Mumbai:नवी मुंबई में 10 साल पुरानी इमारत गिरी

Building collapsed in Navi Mumbai: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के शाहबाज गाँव में तीन मंजिला इमारत गिरा।इमारत गिरने से कई लोगों के इसके अंदर दबने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। इस इमारत में कुल 24 परिवार रहते थे। मौके पर पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ़ की टीम और जेसीबी मौजूद हो कर बचाव अभियान शुरू कर दिये हैं।

बिल्डिंग के अंदर लोगों को सुरक्षित निकाला गया 

Building collapsed in Navi Mumbai: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में तीन मंजिला इमारत ‘इंदिरा निवास’ गिरा।इमारत के अंदर से अभी तक 52 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया जिसमें से 13 बच्चे भी मौजूद थे।2 लोग मलबे में दबे हुए थे इन्हें भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं और इन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जया गया हैं। अभी भी 2 लोगों के मलबे के अंदर दबे रहने की आशंका हैं।

नवी मुंबई के पालिका ने बताया कि

Building collapsed in Navi Mumbai: (महाराष्ट्र) नवी मुंबई के पालिका आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया कि – आज सुबह क़रीब 5 बजे के पहले ही ये इमारत गिरी हैं। ये तीन मंजिला इमारत हैं जो शाहबाज गाँव के सेक्टर -19 में हैं। इस इमारत में कुल 24 परिवार रहते थे।52 लोगों को सुरक्षित निकाला गया हैं। 2 लोग मलबे में दबे थे उन्हें भी बाहर निकाला गया हैं और इन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में इन दोनों की हालत में सुधार हैं।अभी भी दो लोगों के मलबे के अंदर दबे रहने की आशंका हैं।NDRF की टीम बचाव अभियान का कार्य जारी रखा हैं।

10 साल पुरानी हैं ये इमारत 

Building collapsed in Navi Mumbai: 10 साल पुरानी हैं ये इमारत।इसकी जाँच शुरू कर दी गई हैं। जो भी इसका दोषी होगा उसके ऊपर शख़्स करवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – कंगना रनौत को पहली बार संसद भवन में बोलने का मिला मौका 

Exit mobile version