Desh Duniya Ki Khabre

Hariyana Gurugram traffic police Air Jacket news: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस कर्मियों के लिए हवादार जैकेट की टेस्टिंग हो रही हैं

Hariyana Gurugram traffic police Air Jacket news

Hariyana Gurugram traffic police Air Jacket newsहरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस कर्मियों के लिए इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए एक ख़ास प्रबंध किया गया हैं। हरियाणा पुलिस कर्मियों को AC वाली जैकेट दी गई हैं।इस जैकेट से हरियाणा के  ट्रैफिक पुलिस कर्मी अब आराम से अपना ड्यूटी कर पायेंगे।हरियाणा पुलिस को अब इस भयंकर गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।ऐसी भयंकर गर्मी 8 घंटे तक आरामदायक रखेगी ये AC वाली जैकेट।फ़िलहाल 12 जगहों पर इन जैकेटों की टेस्टिंग कर रही हैं।इससे गर्मी में फील्ड ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों की सहूलियत मिलेगी।

इस जैकेट की खासियत को जाने 

Hariyana Gurugram traffic police Air Jacket news: इस जैकेट में फेज चेज मैटेरियल्स रखे हुए हैं।जैकेट में दो छोटे – छोटे पंखे भी लगे हुए हैं। इस जैकेट का वजन 500 ग्राम हैं। जैकेट में एक लिओन बैटरी भी लगी हुई हैं। इसमें आईसक्यूब के चार पैड भी दिया गया हैं, ये सिस्टम वाटर कूलर की तरह काम करता हैं।

Navi Mumbai news on Bakri-Eid

गुरुग्राम पुलिस कर्मी का कहना है कि 

Hariyana Gurugram traffic police Air Jacket news: गुरुग्राम पुलिस कर्मियों का कहना हैं कि, इस जैकेट को पहने के बाद आधा से एक घंटा पहने तक कंफ्टेबल रहता हैं। लेकिन उसके बाद उसमे का आइस गर्मी के हीट के वजह से पिघलने लगता हैं जिसके वजह से उसमे से गरम हवा आने लगता हैं।इसका वेट भी थोड़ा ज़्यादा हैं जिसे पहने में थोड़ा मुस्किल होता हैं , हालाँकि इसका साइज अपने हिसाब से बड़ा छोटा भी हो सकता हैं।

ये दिन में सिर्फ़ दो घंटा ही ठंडा करता है उसके बाद इसको वापस से ठंडा करने के लिए फ़्रीजर में रखना पड़ता हैं। इस जैकेट से सिर्फ़ शरीर का ऊपरी हिस्सा ही ठंडा रखता है और नीचे का हिस्सा गरम कर दे रहा है, इसके वजह से पुलिस कर्मियों को थोड़ा तबियत बिगड़ने का भी डर हैं। पुलिस कर्मियों ने यह भी बताया की जब तक इस जैकेट को पहन कर रहते है तब -तक उन्हें थोड़ा आराम मिलता हैं।

हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक

Hariyana Gurugram traffic police Air Jacket news: हरियाणा के गुरुग्राम में आज -कल 45 डिग्री के आसपास तापमान है। रविवार को 45.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया था। गर्मी की वजह से बाहर निकलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पद रहा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून को हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं 19 से 21 जून को चंडीगढ़ और हरियाणा में दूसरी जगहों पर बारिश होने का अनुमान हैं।

Exit mobile version