Desh Duniya Ki Khabre

Jagannath Puri door latest update:जगन्नाथ पूरी के चारों द्वार खुले

Jagannath Puri door latest update

Jagannath Puri door latest update:जगन्नाथ पूरी के चारों द्वार खुले

Jagannath Puri door latest update: ओडिशा  के नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार सीएम मोहन माँझी ने बुधवार को श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों द्वार को खोलने की प्रस्ताव की अनुमति दिये थे। जो की सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर श्री जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार को खोल दिया गया हैं।ओडिशा के सीएम मोहन चरण माँझी इस शुभ मौकर पर जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया।पूजा के दौरान वहाँ बालासोर से सांसद सारंगी और अन्य कई मंत्री भी मजूद रहे।

सीएम मोहन माँझी ने पूरा किया अपना वादा 

Jagannath Puri door latest update: ओडिशा से निर्वाचित बीजेपी मुख्यमंत्री मोहन चरण माँझी ने बुधवार को जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों द्वार खोलने का ऐलान किया थे। सीएम ने मंदिर से जुड़े अहम मुद्दों के देखरेख के लिए 500 करोड़ रुपए के विशेष राशि देने का भी ऐलान किया था।

Jagannath Puri door latest update: खबर के मुताबिक़ ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने बोला की चुनाव के दौरान हमने वादा किया था कि की हम मंदिर के सभी मुख्य 4 द्वार फिर से खोलेंगे। आज मंदिर के सभी चारों द्वार खोले जा रहे हैं। श्रद्धालु अब मंदिर के चारों द्वार में प्रवेश कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े – Navi Mumbai today bakrid news:

माँझी बोले की 

Jagannath Puri door latest update: माँझी बोले की मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के डावर बंद होने के वजह से उन्हें काफ़ी परेशानी होती थी। अब इस लिए गए फ़ैसले से उनकी यात्रा आसान हो जाएगी।कोविड -19 के महामारी के बाद से ही बीजेडी की सरकार ने मंदिर के चारों द्वार बंद रखे थे। जो की अब तक नहीं खुले थे।

Jagannath Puri door latest update:श्रद्धालु केवल एक द्वार से ही प्रवेश करते थे। द्वार खोलने की माँग काफ़ी समय से की जा रही थी। जो की अब पूरा हुआ हैं।बुधवार को चार बार रह चुके विधायक क्योंझर ज़िले के आदिवासी नेता मोहन क्रन माँझी ने भुवनेश्वर के एक समारोह में ओडिशा के पहले बीजेपी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया।शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल थे।

Exit mobile version