Desh Duniya Ki Khabre

Munawar Farooqui apologized:मुन्नवर ने कोंकणी के लोगों से माफी मांगी

Munawar Farooqui apologized: स्टैंड अप कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी कोंकण के लोगों पर बोले गए अपशब्द में घिर चुके हैं।दरअसल मुन्नवर ने हाल ही में एक कॉमेडी शो किए थे। इस शो में मुन्नवर ने फारूकी ने  मुंबई के कोंकण में रहने वाले लोगों को अपशब्द भाषा बोल हैं। जिस वजह से कोंकणी समुदाय के लोग उनके विरोध में खड़े उतरे हैं।

बीजेपी नेता नितेश राणे ने बोला की

Munawar Farooqui apologized: बीजेपी नेता नितेश राणे ने मुन्नवर फारूकी को चेतावनी देते हुए कहे कि – ‘यह हरा साँप बहुत बोलने लगा हैं। हमारे पास कोंकणी समाज के लोगों का मजाक उड़ाने वाले का घर का पता हैं। उसे जल्द ही सबक सिखाएँगे’। यहाँ तक कि शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर के बेटे समाधान ने बोला था की, ‘अगर मुन्नवर फारूकी ने कोंकणी के लोगों से माफी नहीं माँगे तो यह ‘पाकिस्तानी प्रेमी’मुन्नवर जहां कहीं भी दिखेगा, उसे रौंद दिया जाएगा ‘।

मुन्नवर फारूकी ने माफी माँगते हुए बोला कि

Munawar Farooqui apologized: मुन्नवर फारूकी ने विवाद बढ़ने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं। उस वीडियो में मुन्नवर ने कोंकणी के लोगो से माफी मांगा हैं।मुन्नवर ने वीडियो में बोला की, कुछ दिन पहले एक शो हुआ था, उस शो में क्राउड वर्क हुआ था, जहां मैं ऑडियंस से बात कर रहा था। उसी दौरान मैंने ऑडियंस से कोंकण को लेकर कुछ बोला था। जिसे लोगों ने उसे गलत ले लिया हैं। कुछ लोगों को लगता हैं कि मैंने कोंकणी समुदाय के लोगों के बारे में कुछ गलत बोला हैं, उनका मजाक बनाया हैं तो ऐसा कुछ नहीं हैं।

मुन्नवर ने इसके अलावा बोला की

Munawar Farooqui apologized: मुन्नवर ने इसके अलावा बोला की मेरा इरादा किसी को भी ठेस पहुँचाना नहीं था।मेरा काम लोगों को हँसाना हैं और मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी को दुख पहुँचे। मैं दिल से माफी मांगना चाहूँगा। जिनको भी बुरा लगा हो उनको’ सॉरी’।

इसे भी पढ़ें – बेंगलुरु में बस ड्राइवर ने 2बाईक और 3 कार को टक्कर मारा 

Exit mobile version