Desh Duniya Ki Khabre

T20 World Cup Match India vs Pakistan: टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

T20 World Cup Match India vs Pakistan

टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

T20 World Cup Match India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप रविवार लो (9 जून 2024)को भारत और पाकिस्तान के बीच ज़बरदस्त खेल हुआ, जो काफ़ी रोमांचक था।भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 6 रनों से हराया।यह मुक़ाबला न्यूयार्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ।एक समय के लिए यह खेल पूरी तरह से पाकिस्तान के हाथों में नज़र ए रही थी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने ऐसा कमाल किया कि पाकिस्तान को धूल चटा दिया।

इतिहास के 8 मैचों में से भारत का 7वाँ जीत

T20 World Cup Match India vs Pakistan: पाकिस्तान की टीम ने 120 रनों के टारगेट चेंज करते समय शुरू में ही 14 ओवरों में से मैच पर अपनी पकड़ ज़बरदस्त कर ली थी।मुक़ाबले में पाकिस्तान के   टीम को उनकी जीत के लिए 120 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन 7 विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने 113 रन ही बना पाये।इतिहास में अब -तक 8 मैच  टी20 वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये जिसमें भारत की यह 7वीं जीत हैं।

पहले भारतीय टीम की बल्लेबाजी 

T20 World Cup Match India vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। जिसमें भारतीय टीम 199 रन ही बना पाये।जिसके बाद पाकिस्तान के टीम को 120 रन बनाने का टारगेट मिला।पाकिस्तान के पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला सही दिखाई पड़ रहा था।इसकी सभी ने सराहना की थी।पाकिस्तान के टीम ने 14 ओवर में से 3 विकेट पर 80 रन बना चुके थे।पाकिस्तान टीम के पास 7 विकेट बचे थे और उन्हें जीतने के लिए उनको 36 गेंदों में से सिर्फ़ 40 रनों की आवश्यकता थी। इसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा 15वाँ ओवर बुमराह को दे दिया। बुमराह ने इस ओवर में पहली बॉल पर ही 31 रन बनाकर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को आउट कर दिये।बुमराह ने पूरी बाज़ी को पलट डाले। इस विकेट के बाद पाकिस्तान की टीम जरा भी खेल में संभल नहीं पाई।

अक्षर -पण्ड्या ने पाकिस्तान पर कसा ताँजा 

T20 World Cup Match India vs Pakistan: अक्षर पटेल ने 16वाँ ओवर में सिर्फ़ 2 रन ही दिये थे।जिसके बाद पाकिस्तान पर काफ़ी दबाव पड़ा।इसके बाद हार्दिक पण्ड्या ने शाबाद ख़ान को 17वाँ ओवर में तीसरी गेंद पर ही पाकिस्तान को पूरी तरह से पस्त किया।पाकिस्तान ने 17वें ओवर में एक विकेट ले कर पाँच रन बनाया था।इसके बाद पाकिस्तान को आख़िरी 18 गेंदों में 3 ओवर में से 30 रन बनानी थी।मोहम्मद सिराज 18वाँ ओवर में 9 रन दिये।पाकिस्तान को आख़िरी 2 ओवर में 21 रनों की आवश्यकता थी और उनके पास 5 विकेट बाक़ी थे।

बुमराह -अर्शदीप ने आख़िर के 2 ओवर में पाकिस्तान को हार दिलाया 

T20 World Cup Match India vs Pakistan: एक बार फिर बुमराह जसप्रित आए और 19वाँ ओवर में से सिर्फ़ 3 रन दिये। पाकिस्तान को अब आख़िरी के ओवर में 18 रनों की ज़रूरत थी।कप्तान रोहित  शर्मा ने आख़िरी ओवर अर्शदीप सिंह को दिए।अर्शदीप ने पहली पर ही इमाद को कैच आउट किया। उसके बाद आफ़रीदी और नसीम शाह ने मिलकर लास्ट ओवर में 11 रन ही बना पाये। पाकिस्तान टीम को 6 रनों से हारना पड़ा।

इसे भी पढ़ें –   विशाल ददलानी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ को किया सपोर्ट 

 

Exit mobile version