Desh Duniya Ki Khabre

Vande Bharat Passenger finds Cockroach in food packet: भोपाल से आगरा जा रही वन्दे भारत ट्रेन में खाने के पैकेट में मिला कॉकरोच

Vande Bharat Passenger finds Cockroach in food packet: भोपाल से आगरा जा रही वन्दे भारत ट्रेन में खाने के पैकेट में मिला कॉकरोच

Vande Bharat Passenger finds Cockroach in food packet: यह मामला भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस जो भोपाल से आगरा के लिये जा रही थी। इस ट्रेन में एक कपल यात्रा के दौरान IRCTC से खाना ऑर्डर करते हैं। जब खाना उनको मिला तो वो देखे की उसमे एक मारा हुआ कॉकरोच था। इन कपल का आरोप हैं कि IRCTC की ओर से दिये गये खाने में यह कॉकरोच था।

Vande Bharat Passenger finds Cockroach in food packet: जब इन कपल ने शिकायत दर्ज करवाई तब IRCTC ने कपल की शिकायत पर माफी माँगी। कपल ने अपने खाने मारे हुए कॉकरोच के खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। जब यह तस्वीर वायरल हुई तो लोगो ने अपने – अपने बात को सामने रखा।

इस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री ने अपने खाना का तस्वीर साझा करते हुआ कहा कि

Vande Bharat Passenger finds Cockroach in food packet: ये फोटो शेयर करते हुए यात्री ने कैप्शन में लिखा कि – आज 18.06.2024 को मेरे चाचा और चाची को इस वन्दे भारत ट्रेन से यात्रा करने के दौरान आईआरसीसीसी दौरा परोसे हुए खाने में मारा हुआ एक कॉकरोच मिला हैं।और उन्होंने यह भी कहा हैं कि कृपया विक्रेता के खिलाफ करवाई की जाए, ताकि ऐसी घटना दुबारा किसी के साथ ना हो पाए।

लोगों ने कहा कि 

Vande Bharat Passenger finds Cockroach in food packet: इस तस्वीर के वायरल होने पर लोगों ने अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। वही एक यूज़र्स ने कहा कि पूरी इंडिया जानती हैं कि ट्रेन में खाना सही नहीं रहता हैं, आपसे निवेदन हैं कि ना खाओ, ना खाने के लिए कुछ भी लो। वही एक यूज़र्स ने अपना प्रतिक्रियाँ देते हुए कहा कि ये क्या चल रहा हैं – कभी आइसक्रीम में उँगली तो कही कनखजूरा निकलता हैं, कभी बालाजी के चिप्स में सूखा हुआ मेंढक निकलता हैं, और अब ये निकल रहा हैं।

Abhishek Bachchan buy 6 new home in Boriwali

IRCTC ने लिया एक्शन

Vande Bharat Passenger finds Cockroach in food packet: इस पोस्ट के वायरल होने के बाद आईआरसीसीसी ने खाना देने वाले पर जुर्माना लगाया हैं।आईआरसीसीसी ने एक्स पर खेद पोस्ट करते हुए कहा कि – यात्रा के दौरान इस गलती की हम क्षमा माँगते हैं। और इस मामले को गंभीरता से लिया गया हैं, और सेवा प्रदाता पर उचित दंड लगाया गया हैं। और उन्होंने यह भी कहा कि हमने उत्यपादन और रसद पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी हैं।

Exit mobile version