Desh Duniya Ki Khabre

Kangana Ranaut Election Result: हिमाचल के मंडी से कंगना रानौत का बजा डंका, सांसद बनने के बाद कंगना ने दिया जवाब

Kangana Ranaut Election Result: पहली बार राजनीति में कदम रखी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ी थी। उन्होंने 74 हज़ार  755 वोटों से ज़बरदस्त  मार्जिनवाले जीत हासिल की हैं। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया हैं कि अब तक वो हर चीज जैसे अकेले ही मैनेज करते आयी हैं,आगे भी इसी तरह से काम करेंगी।

सांसद बनने के बाद कंगना रानौत का बयान जाने –

Kangana Ranaut Election Result: कंगना बोली – सच कहूँ तो, मैं मोदी जी की सेना में शामिल होकर सातवें आसमान पर हूँ। वो हमारे प्रेणा हैं, वो हमारे लिए प्रमुख हैं जो सबकुछ हैंडल करते हैं।हम उन्हीं की पदचिह्नों पर चलना चाहते हैं, जब आप ऐसी पार्टी के पार्ट हैं,तो आप क्वीन बनने का सोचते भी नहीं हैं।मैं पूरी तरह से तैयार हूँ उस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए जिसमें 70 करोड़ से भी ज़्यादा लोग जुड़े हैं। अब तक मैंने अपनी ज़िंदगी अपने शर्तों पर जी हैं, लेकिन अब मैं इस माहौल का हिस्सा हूँ तो मैं सब सोच – समझकर के ही आगे बढ़ूँगी।

जब कंगना से ये पूछा गया कि अब तो कोई आपको ट्रोल होने से बचाने वाला नहीं होगा तो कंगना ने क्या बोला? जाने पूरी खबर –

Kangana Ranaut Election Result: कंगना में जवाब में बोली की – ये मेरे लिए एक तरह से नया हैं। जब एक फ़िल्म फ्लॉप होती हैं तो उसमे कितना नुक़सान होता हैं। हमे पर्सनल भी लॉस होता हैं। हमे जो जनकल्याण, जन सेवा और नेशन बिल्डिंग जैसी चीज जो हमारे लिए स्क्रिप्ट हुआ करती थी। कुछ डायलॉग हुआ करते थे, लेकिन अब वो हमारे लिए रियल हैं। अब मुझे उसमें एक दायित्व मिल गया हैं। यहाँ की जानता,यहाँ के लोग का भविष्य, तो एक लेवल पर चीजें बहुत सीरियस हो जाती हैं।

कंगना की जीत   

Kangana Ranaut Election Result: कंगना ने 74 हज़ार 755 वोटों से जीत हासिल की हैं। बीजेपी की कंगना को मंडी से कुल 5 लाख 37 हज़ार 22 सीटें मिली हैं। कंगना ने चुनाव के लिए अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट को भी आगे बढ़ा दी हैं। इस जज्बे को देख कर फ़ैंस उनपर बेहद खुश हैं।

Exit mobile version