Mumbai Marin drive accident: मुंबई में सोमवार के सुबह में 11 से 12 बजे के दौरान 23 साल की एक लड़की ने मरीन ड्राइव के समुद्र में कूदकर अपनी जान गवाई। मुंबई पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और उस लड़की को समुद्र से बाहर निकाला गया।
मुंबई पुलिस ने बताया कि
Mumbai Marin drive accident: मरीन ड्राइव के पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर नीलेश बागुल ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली पुलिस ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को बुलाया और उस लड़की को समुद्र से बाहर निकाला गया। उसके बाद उस लड़की को हॉस्पिटल भेजा गया। किन्तु हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।पुलिस को उस लड़की के फ़ोन में कुछ चैट मिले हैं। जिससे मालूम पड़ता हैं कि लड़की ने ग़ुस्से में आ कर खुदकुशी की हैं। लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए जी.टी हॉस्पिटल में भेजा गया हैं।
इसे भी पढ़े – Ambani wedding bomb threat
मृत लड़की अंधेरी की रहने वाली थी
Mumbai Marin drive accident: ये लड़की अंधेरी की रहने वाली थी। लड़की कन्सल्टेंसी कंपनी में काम करती थी। उसने अपनी माँ से ऑफिस जाने की बात बोलकर सुबह 8:35 को अपने घर से निकल गई थी। पर वो ऑफिस ना जाकर मरीन ड्राइव चली गई। वो वहाँ समुद्र के किनारे कुछ समय तक बैठी थी उसके बाद उसने अपना बैग वही किनारे पर रख कर सुम्द्र में कूद गई। पुलिस ने इसका बैग बरामद किया। बैग में से पुलिस को ऑफिस का लैपटॉप , मोबाइल और एक पहचान पत्र मिला हैं। इस लड़की का नाम प्रवीण कदम के रूप में हुआ हैं।